Haryana Patrika Updates इसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

इसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

बेंगलुरु : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने कहा है कि वह जनवरी के अंत में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के द्वारा एक ही बार में रिकॉर्ड 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।
इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘हम जनवरी में प्रक्षेपण के लिए काम कर रहे हैं। यह जनवरी के अंत तक होगा। तारीख तय करनी है।’ प्रक्षेपित किए जाने वाले 83 उपग्रहों में से 80 इजरायल, कजाखस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और अमेरिका के हैं। उनका वजन 500 किलोग्राम है।
तीन भारतीय उपग्रह काटरेसैट-2 सीरीज के हैं, प्राथमिक पेलोड के तौर पर जिनका वजन 730 किलोग्राम है। भारतीय उपग्रहों में आईएनएस-1ए और आईएनएस-1बी भी हैं, जिनका वजन 30 किलोग्राम है।
अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में रिकॉर्ड बनाते हुए इसरो ने जून में पीएसएलवी-सी34 से एक ही मिशन में 20 उपग्रहों, जिसमें इसका पृथ्वी पर्यवेक्षण काटरेसैट-2 सीरीज शामिल है, का सफल प्रक्षेपण किया था। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से यह प्रक्षेपण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

लिपिकों ने शुरू की सांकेतिक हड़ताल – 35400 बेसिक-पे की मांग के लिए बैठे हड़ताल परलिपिकों ने शुरू की सांकेतिक हड़ताल – 35400 बेसिक-पे की मांग के लिए बैठे हड़ताल पर

हरियाणा के लिपिकों ने सोमवार से मूल वेतन 35400 बढ़ाने की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना शुरू कर दिया।  लिपिकों का कहना हैं की कि सांकेतिक

सरकार का युवाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा – ट्रेन में कर सकेंगे फ्री मे सफरसरकार का युवाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा – ट्रेन में कर सकेंगे फ्री मे सफर

सूत्रो से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार युवाओं को लुभाने के लिए उन्हें रेल पास इशू करने जा रही है। रेलमंत्रालय इस काम को अंतिम रूप देने में लगा

एसबीआई में पांचों सहयोगी बैंकों का हुआ 'विलय'एसबीआई में पांचों सहयोगी बैंकों का हुआ 'विलय'

एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में एक अप्रैल से उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हो जाएगा। सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर