Haryana Patrika Updates डिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन से

डिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन से

डिजिटल इंडिया : बिजली बिल में रीडिंग गलत आने से परेशान लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अब जो मीटर रीडिंग हाथ से रजिस्टर में लिखी जाती थी, उसके लिए अब डिजिटल उपाय ढूंढ निकाला गया है । जी हां अब मीटर रीडिंग लेने लिए कॉमन मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट (सीएमआरआइ) का सहारा लिया जाएगा, जिसमें गलती होने की संभावना कतई नहीं होती हैै। इसके लिए टेंडर जारी हो चुके है और जल्द ही इसे व्यवहार में लाया जाने लगेगा। 
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 30 लाख 84 हजार 238 और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में करीब 26 लाख उपभोक्ता हैं। बिजली निगम ने मीटर से रीडिंग लेने के लिए पूर्व सैनिकों को लगा रखा है, जो मीटर से अपने रजिस्टर में रीडिंग नोट करते हैं। इसके कारण आए दिन रीडिंग गलत होने की शिकायत मिलती रहती है। 

बिजली निगम ने इन शिकायतों के समाधान के लिए रीडिंग को मशीन से लेने का निर्णय लिया। दोनों निगम में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। बिजली निगम अधिकारियों ने मीटर रीडर की आई शिकायतों पर कार्रवाई की थी। जिसमें कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए थे।
टेंडर में आई 11 कंपनियां

बिजली निगम ने नई व्यवस्था के लिए टेंडर जारी किया था। जिसमें 11 कंपनियों ने फार्म भरे हैं। टेंडर खोले जा चुके हैं। अब निगम अधिकारी इन कंपनियों से बातचीत कर रहे है ताकि प्रति मीटर के अनुसार पैसे पर बातचीत हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डीजिटल इंडिया : अब ड्राइविंग लाइसेंस में लगी चिप देगी आपकी हर हरकत की जानकारीे, वाहन की गति का होगा रिकॉर्डडीजिटल इंडिया : अब ड्राइविंग लाइसेंस में लगी चिप देगी आपकी हर हरकत की जानकारीे, वाहन की गति का होगा रिकॉर्ड

आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपकी गतिविधियों की जानकारी महकमे तक पहुंचाएगा। जी हां, ये अब सच होने जा रहा है| आपके द्वारा तेज गति से वाहन चलाने पर आपके  ड्राइविंग लाइसेंस(डीएल)

अब स्मार्ट बनेंगे सरकारी स्कूल : प्राइवेट की तरह अगले साल से लागू होगा यूनिफाइड डिजिटल सिस्टमअब स्मार्ट बनेंगे सरकारी स्कूल : प्राइवेट की तरह अगले साल से लागू होगा यूनिफाइड डिजिटल सिस्टम

महंगे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब देश भर के सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा। इसके तहत स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी से

विभागों के बीच आपसी तालमेल न होने के चलते विद्यार्थी से लेकर शिक्षक सभी परेशानविभागों के बीच आपसी तालमेल न होने के चलते विद्यार्थी से लेकर शिक्षक सभी परेशान

बवानीखेड़ा : विभागों के बीच आपसी तालमेल न होने के चलते विद्यार्थी से लेकर शिक्षक सभी परेशान है। पंचायत चुनाव और हरियाणा शिक्षा बोर्ड परीक्षा का साथ साथ आना। दसवीं