Haryana Patrika Updates भीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंट

भीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंट

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया मोबाइल एप भीम लॉन्च किया। इसका नाम भीम, भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा गया है।

हम आपको बताते हैं कि कैसे भीम को प्रयोग करना है
  • भीम से पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा। 
  • एप के होम स्क्रीन पर जाकर पैसे भेजने का ऑप्शन चुनें। 
  • फिर रिसीवर का मोबाइल नंबर या आधार नंबर या पेमेंट एड्रेस डालें। इसके बाद रकम डालनी होगी। 
  • इस पर आपका पहले से तय बैंक अकाउंट सामने जाएगा। 
  • क्यूआर कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं। 
  • 24 घंटे में 10,000 से 20,000 रु. तक का लेनदेन कर सकते हैं।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक नेता बोले, खोदा पहाड़ और निकाली चुहिया। भाई! मुझे चुहिया ही निकालनी थी, वही तो सब खा जाती है चोरी-छिपे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

हरियाणा : फिशरमैन भर्ती घोटाले में पीएमओ ने मांगी रिपोर्टहरियाणा : फिशरमैन भर्ती घोटाले में पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

हरियाणा के मत्स्य पालन विभाग में मत्स्यक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी है। साथ ही विभाग के निदेशक आरके सांगवान पर अब तक

खंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बीखंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी

12 जनवरी, 2017 को भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी ‘खंदेरी’ का जलावतरण किया गया।जिसके निर्माण के लिए फ्रांस की सहयोगी कंपनी मैसर्स डीसीएनएस ने प्रौद्योगिकी

डिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन सेडिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन से

डिजिटल इंडिया : बिजली बिल में रीडिंग गलत आने से परेशान लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अब जो मीटर रीडिंग हाथ से रजिस्टर में लिखी जाती