Haryana Patrika BSEH,Education BSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयर

BSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुरानी रि-अपीयर नीति को फिर से लागू करने पर विचार कर रहा है। साल 2017-18 की परीक्षाओं के लिए इस पर विचार किया जाएगा। कक्षा दसवीं में बोर्ड पुरानी नीति को फिर से लागू कर सकता है। मौजूदा समय में दसवीं कक्षा में एक विषय में परीक्षार्थी के फेल होने पर रि-अपीयर माना जाता है, जबकि पहले दो विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थी को रि अपीयर घोषित कर दोबारा से परीक्षा देने का मौका दिया जाता था। एक अतिरिक्त विषय में फेल होने पर उसे पास कर दिया जाता था। कुछ समय पहले ही बोर्ड ने कक्षा दसवीं में नीति में बदलाव किया था, जिसमें कोई परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे रि अपीयर माना जाता है। तय समय में परीक्षा पास होने पर उसे फिर से दसवीं में दाखिला लेना पड़ता है। 

12वीं में एक ही विषय में रहेगा रि-अपीयर का सिस्टम: मौजूदा समय में हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड 10वीं 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं ले रहा है, जबकि आठवीं का बोर्ड कई साल पहले खत्म किया जा चुका है। इसलिए आठवीं में बोर्ड की परीक्षाएं नहीं ली जाती। बोर्ड द्वारा बनाई गई नई नीति के तहत यदि कोई परीक्षार्थी 10वीं कक्षा में एक पेपर में फेल हो जाता है तो उसे कंपार्टमेंट घोषित कर फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। दो या दो से ज्यादा पेपर या विषय में फेल होने पर उसे फेल घोषित कर दिया जाता है, जबकि पहले कोई परीक्षार्थी दो विषयों में फेल होता था तो उसे कंपार्टमेंट घोषित करते हुए फिर से परीक्षा का मौका दिया जाता था। इसके लिए उसे तीन चांस मिलते थे। परीक्षार्थी फिर से कंपार्टमेंट के फार्म भरकर दसवीं कक्षा को पास कर लेता था। यदि कोई परीक्षार्थी एक विषय में फेल होता था तो उसे गणित साइंस विषय की छूट देकर पास कर दिया जाता था, लेकिन बोर्ड साल 2017 18 के सत्र के लिए दो विषयों की नीति को लागू करने पर विचार कर रहा है, ताकि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को छूट का फायदा दिया जा सके। वहीं 12वीं कक्षा में एक विषय की नीति ज्यों की त्यों जारी रहेगी। कक्षा 12वीं में यदि कोई परीक्षार्थी एक विषय में फेल होता तो उसे फिर से एक विषय का पेपर देने का मौका दिया जाएगा। इससे ज्यादा विषयों में फेल होने पर फेल ही माना जाएगा। प्रदेश में आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा लेने पर भी विचार चल रहा है। हालांकि मार्च में शुरू होने वाली परीक्षाएं पुरानी नीति के तहत ही होंगी। अगले साल 2017 18 से इसे लागू किया जा सकता है। इसको लेकर विधान सभा में पास किया जाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

विधि मंत्रालय की मिली प्रस्ताव को मंजूरी – 8वीं नहीं अब 5वीं के बाद भी फेल हो सकेंगे छात्रविधि मंत्रालय की मिली प्रस्ताव को मंजूरी – 8वीं नहीं अब 5वीं के बाद भी फेल हो सकेंगे छात्र

नई  दिल्ली : कानून मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फेल ना करने की नीति को आठवीं कक्षा से घटाकर पांचवीं कक्षा तक ही सीमित करने के  प्रस्ताव को मंजूरी

5 साल 100% रिजल्ट, तो मिलेगा मनचाहा स्टेशन5 साल 100% रिजल्ट, तो मिलेगा मनचाहा स्टेशन

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी तबादला नीति तैयार चुकी है। जिस पर कॉलेज प्रिंसिपल 15 दिन के अंदर उच्चतर शिक्षा विभाग के

BSEH : मार्च में ही पूरी होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा और मार्किंगBSEH : मार्च में ही पूरी होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा और मार्किंग

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अबकी बार बड़ा महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी फैसला लिया है। बोर्ड के फैसले के अनुसार नए साल 2017 में होने वाली बोर्ड की 10वीं व 12वीं