Haryana Patrika BSEH BSEH : मार्च में ही पूरी होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा और मार्किंग

BSEH : मार्च में ही पूरी होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा और मार्किंग

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अबकी बार बड़ा महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी फैसला लिया है। बोर्ड के फैसले के अनुसार नए साल 2017 में होने वाली बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं मार्च में ही खत्म करने के साथ मार्किंग का काम भी इसी दौरान पूरा कर लिया जाए। इसके बाद अप्रैल माह में शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में केवल नए दाखिले व बच्चों को पढ़ाई करवाएंगे। बोर्ड के इस फैसले पर यदि अमल होता है तो सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी और पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। 

अब तक बोर्ड की ओर से फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह में 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं ली जाती हैं, जो मार्च के अंत तक चलती है। उसके बाद अप्रैल में मार्किंग का काम शुरू होता था। इसी में 15 से 20 दिन चले जाते थे। इस कारण दाखिला प्रक्रिया व पढ़ाई प्रभावित होती थी। इसके चलते बोर्ड ने मार्च में ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा लेने व मार्किंग का काम करने का फैसला लिया है।
दो दिन पहले भिवानी में विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें उन्होंने दोनों कक्षाओं की परीक्षा मार्च में ही कराने की बात कहते हुए उम्मीद जताई थी कि ऐसा करने से अप्रैल में बच्चों के दाखिले होने के बाद पढ़ाई शुरू हो जाए। जल्द ही इस पर मोहर भी लगा दी जाएगी। बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से शिक्षा सुधार पर उनके विचार भी जाने गए।
  • “दो दिन पहले बोर्ड चेयरमैन ने सभी डीईओ की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने मार्च में 10वीं व 12वीं के पेपर व मार्किंग कराने की बात कही थी ताकि अप्रैल में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई व दाखिले पर ध्यान दे। यह अच्छा निर्णय होगा।”– वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

BSEH : आधार कार्ड नहीं तो रिजल्ट रोकेगा बोर्ड, 5 मई तक दिया मौकाBSEH : आधार कार्ड नहीं तो रिजल्ट रोकेगा बोर्ड, 5 मई तक दिया मौका

आधार कार्ड नंबर समय पर अपडेट करवाने की स्थिति में संबंधित परीक्षार्थियों का परिणाम रोका जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा

महत्त्वपूर्ण फैसला : बोर्ड परीक्षा में सरपंचों की जवाबदेही की जा रही तय, नक़ल हुई तो सरपंच पर होगी कार्यवाहीमहत्त्वपूर्ण फैसला : बोर्ड परीक्षा में सरपंचों की जवाबदेही की जा रही तय, नक़ल हुई तो सरपंच पर होगी कार्यवाही

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए बोर्ड काफा अच्छा कदम उठाने जा रहा है। नकल के लिए बदनाम परीक्षा केंद्रों पर

BSEH: दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों की चेकलिस्ट जारी, 13 जनवरी तक कर सकेंगे शुद्धिकरणBSEH: दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों की चेकलिस्ट जारी, 13 जनवरी तक कर सकेंगे शुद्धिकरण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सत्र मार्च 2017 परीक्षा में अपीयर होने वाले विद्यार्थियों की चेकलिस्ट जारी कर दी है। यदि विद्यालय द्वारा किसी विद्यार्थी का डाटा गलत भरा