Haryana Patrika CBSE,Updates CBSE : स्कूलों को दी चेतावनी – किताबों, वर्दी और स्टेशनरी की बिक्री करें बंद

CBSE : स्कूलों को दी चेतावनी – किताबों, वर्दी और स्टेशनरी की बिक्री करें बंद

सी.बी.एस.ई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने उससे संबद्ध स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे किताबों, बच्चों की वर्दी और स्टेशनरी की बिक्री बंद करें, साथ ही एन.सी.ई.आर.टी.-सी.बी.एस.ई. की पाठ्य पुस्तकों का उपयोग करने को कहा है। बोर्ड ने आज जारी परामर्श में कहा है कि उससे जुड़े शिक्षा संस्थान कोई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूलोंद्वारा किताबों, बच्चों की वर्दी और स्टेशनरी की बिक्री शर्तों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। बोर्ड ने यह सलाह अभिभावकों और अन्य पक्षों से मिली शिकायत पर जारी की है। इन शिकायतों में कहा गया है कि किताबें और बच्चों की वर्दी की बिक्री कर ये विद्यालय वाणिज्यिक गतिविधियों में लिप्त हैं। बोर्ड ने कहा कि सी.बी.एस.ई. की संबद्धता के नियम 19.1 में कहा गया है कि कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 के तहत पंजीकृत सोसायटी या ट्रस्ट या कंपनी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल का संचालन सामुदायिक सेवा के रूप में हो और कारोबार की तरह नहीं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को 12 अप्रैल, 2016 के उस परिपत्र का पालन करना चाहिए जिसमें एन.सी.ई.आर.टी.-सी.बी.एस.ई. पाठ्य पुस्तकों का उपयोग करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

जेबीटी को सिर्फ दो जिलों में मिले स्टेशन, 15 मई तक पोस्टिंग का दावा-शिक्षा मंत्रीजेबीटी को सिर्फ दो जिलों में मिले स्टेशन, 15 मई तक पोस्टिंग का दावा-शिक्षा मंत्री

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 3 साल के लंबे संघर्ष के बाद 9,445 जेबीटी की नियुक्ति पर लगी रोक हट चुकी है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से

सभी बैंक खाते मई तक हरियाणा में होंगे मोबाइल और आधार से लिंकसभी बैंक खाते मई तक हरियाणा में होंगे मोबाइल और आधार से लिंक

हरियाणा में सभी बैंक खातों को मई 2017 तक आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ने की तैयारी चल रही है। वित्त एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. राघवेन्द्र

इसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपणइसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

बेंगलुरु : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने कहा है कि वह जनवरी के अंत में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के द्वारा एक ही बार में रिकॉर्ड 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।