Haryana Patrika CBSE,Education CBSE : बारहवीं की परीक्षा में नहीं मिलेंगे 'ग्रेस मार्क्स'

CBSE : बारहवीं की परीक्षा में नहीं मिलेंगे 'ग्रेस मार्क्स'

सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) ने फैसला लिया है कि इस साल से 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में ग्रेस मार्क्स यानी नंबर बढ़ाकर नहीं दिए जाएंगे। छात्रों को यह अंक कठिन प्रश्न पूछे जाने पर दिए जाते हैं।
सीबीएसई के निर्णय से छात्रों के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कटऑफ कम होने की संभावना होगी। हाल में हुई एक मीटिंग में बोर्ड ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से ‘मार्क्स मॉडरेशन पॉलिसी’ को खत्म करने की अपील की थी। सभी राज्यों के बोर्ड्स ने इसे लागू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!

इस बार सभी सरकारी स्कूलों के इंचार्ज सहित शिक्षकों को अपने आसपास क्षेत्रों में घूम-घूमकर बच्चों के अभिभावकों को इस बात के प्रेरित करना था कि वह अपने बच्चों का

सीबीएसई – स्कूलों में प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकार की भी होगी भूमिकासीबीएसई – स्कूलों में प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकार की भी होगी भूमिका

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अब मनमर्जी से प्रिंसिपल की नियुक्ती नहीं कर सकेंगे। प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकारों की भी भूमिका होगी। स्कूल