Haryana Patrika Board Result,CBSE,Result CBSE 10th एवं 12th का परिणाम इस दिन जारी होगा……

CBSE 10th एवं 12th का परिणाम इस दिन जारी होगा……

10वीं और 12वीं क्लास के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. जाहिर है, रिजल्ट आने के साथ ही उनके करियर को एक महत्वूपर्ण दिशा मिलने वाली है. क्योंकि इसके बाद ही नंबर्स के आधार पर छात्र तय कर पाएंगे कि उन्हें कहां और किस कोर्स में एडमिशन लेना है.
हम यहां आपको CBSE (Central Board of Secondary Education) 10th एवं 12th परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि से अवगत करवाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने की तिथि :
  • 10वीं का रिजल्ट : 2 जून
  • 12वीं का रिजल्ट : 24 मई

कैसे चेक करें रिजल्ट
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • रिजल्ट के लिंक पा क्ल‍िक करें.
  • अपना रोल नंबर एंटर करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन के सामने होगा.
  • अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें.

सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. वहीं 10वीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

HSSC रिजल्ट : Shift Attendant (Advt. No. 03/2016, Cat. No. 01) लिखित परीक्षा का परीणाम आज घोषितHSSC रिजल्ट : Shift Attendant (Advt. No. 03/2016, Cat. No. 01) लिखित परीक्षा का परीणाम आज घोषित

एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चया आयोग) ने Shift Attendant in UHBVNL/HVPNL/DHBVNL (Advt. No. 03/2016, Cat. No. 01) पद के लिए 29 मई 2016 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर

CBSE : साल में एक ही बार आयोजित होगी CTET परीक्षाCBSE : साल में एक ही बार आयोजित होगी CTET परीक्षा

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) अब कक्षा एक से आठ तक के लिए सीटीइटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को साल भर में एक ही बार आयोजित करेगी. यह परीक्षा अब

CBSE : बारहवीं की परीक्षा में नहीं मिलेंगे 'ग्रेस मार्क्स'CBSE : बारहवीं की परीक्षा में नहीं मिलेंगे 'ग्रेस मार्क्स'

सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) ने फैसला लिया है कि इस साल से 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में ग्रेस मार्क्स यानी नंबर बढ़ाकर नहीं दिए जाएंगे। छात्रों