Haryana Patrika Haryana G.K.,Recommended RTI के लिए कैसे करें आवेदन

RTI के लिए कैसे करें आवेदन

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना पाने के लिए सादे कागज पर हाथ से लिखकर या टाइप कराकर 10 रुपये की फीस के साथ अर्जी संबंधित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। फीस नकद, डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर से दी जा सकती है। डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर संबंधित विभाग (पब्लिक अथारिटी)  के अकाउंट ऑफिसर के नाम पर होना चाहिए।
डिमांड ड्राफ्ट के पीछे और पोस्टल ऑर्डर में दी गई जगह पर अपना नाम और पता जरूर लिखें। अगर फीस नकद जमा कर रहे हैं तो रसीद जरूर ले लें। गरीबी रेखा के नीचे की कैटेगरी में आने वाले व्यक्ति को फीस देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उसे अपना बीपीएल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। पहली अपील या सेंट्रल इनफारमेशन कमिश्नर को दूसरी अपील के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होती। अगर सूचना अधिकारी आपको समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करा पाता और तीन दिन की समय सीमा गुजरने के बाद दस्तावेज उपलब्ध कराने के नाम पर अतिरिक्त धनराशि जमा कराने के लिए कहता है तो यह गलत है। इस स्थिति में अधिकारी आपको मुफ्त दस्तावेज उपलब्ध कराएगा।सूचना पाने के लिए सादे कागज पर हाथ से लिखकर या टाइप कराकर 10 रुपये की फीस के साथ अर्जी संबंधित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। फीस नकद, डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर से दी जा सकती है। डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर संबंधित विभाग (पब्लिक अथारिटी) के अकाउंट ऑफिसर के नाम पर होना चाहिए। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे और पोस्टल ऑर्डर में दी गई जगह पर अपना नाम और पता जरूर लिखें। अगर फीस नकद जमा कर रहे हैं तो रसीद जरूर ले लें। 
गरीबी रेखा के नीचे की कैटेगरी में आने वाले व्यक्ति को फीस देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उसे अपना बीपीएल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। पहली अपील या सेंट्रल इनफारमेशन कमिश्नर को दूसरी अपील के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होती। अगर सूचना अधिकारी आपको समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करा पाता और तीन दिन की समय सीमा गुजरने के बाद दस्तावेज उपलब्ध कराने के नाम पर अतिरिक्त धनराशि जमा कराने के लिए कहता है तो यह गलत है। इस स्थिति में अधिकारी आपको मुफ्त दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

CommonWealth Games 2018 | India at CWG Gold Coast 2018 | Haryana at Gold Coast Commonwealth Games 2018CommonWealth Games 2018 | India at CWG Gold Coast 2018 | Haryana at Gold Coast Commonwealth Games 2018

XXI Commonwealth 2018 Gold Coast (Queensland) Australia 04 to 15 April 2018 Important Points to Remember ·      It was 5th time that Australia had hosted the CWG ·      Motto :

हरियाणा में नहीं होगीे "अनुबंध कर्मचारी" की भर्तीहरियाणा में नहीं होगीे "अनुबंध कर्मचारी" की भर्ती

हरियाणा के सरकारी विभागों में अब ठेके पर कर्मचारी रखने का सिस्टम खत्म होगा। सभी भर्तियां आउटसोर्सिग पॉलिसी पार्ट- के तहत होंगी। नियमित भर्तियां फिलहाल रुकी हुई हैं जिससे पहले