Haryana Patrika Education,K.U.K,Updates कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी : डीएमसी/डिग्री वेरिफिकेशन होगी आसान

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी : डीएमसी/डिग्री वेरिफिकेशन होगी आसान

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा में अब डीएमसी और डिग्री की वेरिफिकेशन का काम तेजी से हो सकेगा। परीक्षा शाखा के सर्टिफिकेट विभाग ने 1965 से लेकर 2005 तक के पूरे परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड को स्कैन कर लिया है। परीक्षा परिणाम को देखने के लिए स्टोर से रजिस्टर उठाने पड़े और रोल नंबर डालते ही संबंधित विद्यार्थी के परिणाम का रिकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर जाएगा। सर्टिफिकेट विभाग के अधीक्षक पवन रोहिला ने बताया कि विभाग में जमा होने वाले फार्म की एंट्री अब कंप्यूटर में दर्ज होगी। आवेदन फार्म संबंधित सेट पर चले जाएंगे। इससे ऑनलाइन पता चल जाएगा कि कितने फार्म रोजाना प्राप्त हुए और कितने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी किए गए। सर्टिफिकेट विभाग को पूरी तरह डिजिटल बनाया जा रहा है।

अब एक सप्ताह में विद्यार्थियों को डुप्लीकेट सर्टिफिकेट बनाकर दिए जा रहे हैं। अगला प्रपोजल 2005 से 2012 तक के रिकॉर्ड को स्कैन करके सर्वर पर डलवाना है।

  • रोजाना आते हैं 100 से अधिक आवेदन: केयू के सर्टिफिकेट विभाग में रोजाना औसतन 100 से अधिक आवेदन डुप्लीकेट डीएमसी और डिग्री बनवाने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं सरकारी विभाग में इंटरव्यू के समय तो वेरिफिकेशन के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या रोजाना 500 के पार हो जाती है। 
  • पुराना रिकार्ड अब मिलेगा आसानी से: केयू परीक्षा शाखा के नियंत्रक डॉ. ओपी आहुजा ने कहा कि सर्टिफिकेट विभाग में देरी से सर्टिफिकेट बनने का कारण रिकॉर्ड का मिलना होता है। अब पुराने रिकार्ड को स्कैन करने से एक क्लिक पर पूरा रिकार्ड सामने जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

मीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजनामीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजना

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिड-डे मील की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए अपने मोबाइल का डाटा यूज नहीं करना पड़ेगा। शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए नंबर

ISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगेISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगे

ISRO के चैयर पर्सन एएस किरण कुमार ने कहा है कि सरकार कहे तो इसरो अंतरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित कर सकता है। एक साथ 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित कराकर

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनकेभिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनके

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में फियांस की चूड़ियां और मनके मिले हैं। डॉ नरेंद्र परमार के अगुवाई में चल रही खुदाई में पांच हजार साल पुराने