Haryana Patrika Updates टैक्स जमा कराने पर अब 31 तक मिलेगी 25 फीसदी छूट

टैक्स जमा कराने पर अब 31 तक मिलेगी 25 फीसदी छूट

हरियाणा राज्य के नगरीय निकायों ने कई शहरों में प्रॉपर्टी टैक्स के बिल टाइम से वितरित ही नहीं किए। इस वजह से सरकार को अब टैक्स जमा कराने की छूट एक माह के लिए बढ़ानी पड़ी है। राज्य के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में अब 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जा सकेगा। पहले इस की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक थी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि 2 फरवरी से प्रदेश की नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में रिहायशी मकान मालिकों को प्रापर्टी टैक्स बकाया एरियर सहित अदा करने पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई थी। ऑनलाइन टैक्स अदा करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त देने का प्रावधान था। 
पालिकाओं में प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर रहे नागरिकों की बढ़ी हुई भीड़ और कई स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स बिल नागरिकों तक पहुंचने में हुई देरी पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से प्रापर्टी टैक्स छूट को 31 मार्च तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। अब पालिकाओं में 31 मार्च तक छूट के साथ टैक्स जमा करवाया जा सकेगा। पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे के दौरान प्रापर्टी टैक्स में रह गई त्रुटियों को दूर करें तथा कवर क्षेत्र को पुन: जांच करवाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानें कितनी राशि निकाली जा सकती हैंएटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानें कितनी राशि निकाली जा सकती हैं

आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने 16 जनवरी 2017 को एक अहम निर्णय में एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. नए आदेश के अनुसार अब अधिकतम 10 हजार

अब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहरअब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहर

कैशलेश भारत की तरफ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया गया है. कैबिनेट ने उस अध्यादेश पर मुहर लगा दी है जिसके तहत अब सैलरी चेक में या सीधे

भीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंटभीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंट

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया मोबाइल एप भीम लॉन्च किया। इसका नाम भीम, भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा गया