Haryana Patrika DSE,Education शिक्षा विभाग – सरकारी स्कूलों की फीस अब सीधे खाते में होगी जमा

शिक्षा विभाग – सरकारी स्कूलों की फीस अब सीधे खाते में होगी जमा

अब हरियाणा में स्कूलों में अभिभावक भी ई-वॉलेट के जरिए ही बच्चों की फीस जमा कराएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ये योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से नौवीं से 12वीं तक के 6 लाख 50 हजार छात्रों को मोबाइल के जरिए कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जाएगी। 
योजना के तहत गांव के नजदीकी बैंक में नोडल अध्यापक का एक खाता खुलेगा और उस बैंक का ‘ई-वॉलेट’ डाउनलोड किया जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जिनका खाता भी उस बैंक में होगा, वे भी उस बैंक का ‘ई-वॉलेट’ डाउनलोड करेंगे। इससे अभिभावक ‘ई-वॉलेट’ के जरिए फीस सीधे नोडल अध्यापक के खाते में भेज सकेंगे। अध्यापक इस खाते से कैश नहीं निकाल सकेंगे और फीस सीधे विभाग के खाते में जमा होगी।
शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि इन छात्रों से अपील की जाएगी कि वे भी कैशलेस के संबंध में अपने परिवारों को जानकारी दें। ऐसे में करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा परिवारों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए तैयार किया जा सकेगा। 

  • ई-वॉलेट से जमा होगी बच्चों की फीस, 6.50 लाख बच्चों को सिखाएंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन
  • शिक्षा विभाग हर स्कूल के एक अध्यापक का नजदीकी बैंक में खुलवाएगा खाता 
  • अभिभावक के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाएगा ई-वॉलेट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 10वीं और 12वीं की चेक लिस्ट 3 जनवरी को होगीजारीहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 10वीं और 12वीं की चेक लिस्ट 3 जनवरी को होगीजारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से जुड़े सभी विद्यार्थियों की चेक लिस्ट 3 जनवरी को ऑनलाइन कर दी जाएगी। इस लिस्ट में वह विद्यार्थी शामिल हैं जो इस बार 10वीं

BSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयरBSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुरानी रि-अपीयर नीति को फिर से लागू करने पर विचार कर रहा है। साल 2017-18 की परीक्षाओं के लिए इस

ईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नूईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नू

ईग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) ने इस बार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्सों में मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है।