Haryana Patrika HSSC,Jobs एचएसएससी : 2459 पदों पर भर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू

एचएसएससी : 2459 पदों पर भर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू

एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने विभिन्न विभागों में 2459 पदों पर भर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन 16 जनवरी 2017 से 15 फरवरी 2017 रात 11:59 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं। 

पदों व भर्ती की जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग में टीजीटी संस्कृत के 400, टीजीटी संस्कृत (मेवात कैडर) के 181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह वन विभाग में 331, शहरी स्थानीय निकाय में 12, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में 44, विकास एवं पंचायत विभाग में एक, भूमि रिकाॅर्ड विभाग में 2, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 24, पशुपालन एवं डेयरी विभाग में 14, मुद्रण एवं लेखन विभाग में 14, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड में एक, उच्चतर शिक्षा विभाग में 14, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग में 5, महिला एवं बाल विकास विभाग में 263, लोक निर्माण विभाग में 127, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में 28, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 915 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट से व नीचे दिए गए लिंक से ली जा सकती है। 

1 thought on “एचएसएससी : 2459 पदों पर भर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू”

Leave a Reply to FAMOUSONLINESERVICE Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

HSSC : 1139 स्टेनो के पदों के लिए निकली भर्तीHSSC : 1139 स्टेनो के पदों के लिए निकली भर्ती

एच.एस.एस.सी. (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने 1139 स्टेनो के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के अलग-अलग विभागों के लिए की जाएंगी। जिसके लिए जारी किया

HSSC : पटवारी लिखित परीक्षा का परिणाम जारीHSSC : पटवारी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पटवारी भर्ती के लिए 579 पदों के लिए 01 मई, 2016 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने साक्षात्कार